गौशाला में हो रहा यज्ञ
गौशाला में हो रहा यज्ञ |
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राष्ट्रीय गोधन महासंघ के आह्वान पर मंगलवार सुबह 8 बजे देश में लगभग 19 हजार गौशालाओं में कोविड-19 से मुक्ति तथा वातावरण शुद्धि के लिये यज्ञ का आयोजन किया गया। पश्चिमी राजस्थान गौशाला सेवा ट्रस्ट के सचिव रविंद्र कुमार जैन बताया कि जोधपुर जिले की सभी तहसीलों की अधिकांश गौशालाओं यज्ञ कर गौमाता का पूजन किया एवं इस कोरोना काल से शीघ्र मुक्ति मिले तथा वातावरण शुद्ध हो इसके लिये प्रार्थना की गई।
पश्चिमी राजस्थान गौशाला सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मांगीलाल पारासरिया ने बताया कि हवन से वातावरण में नई ऊर्जा पैदा होगी और लोगों का दृष्टिकोण सकारात्मक होगा। यज्ञ आयोजन के लिये समस्त महाजन के हरनारायण सोनी, नटवरलाल थानवी एवं मोतीलाल सोनी द्वारा यज्ञ कार्यक्रम के लिये सैकड़ों गौशालाओं से दूरभाष से संपर्क किया गया।जिसके परिणाम स्वरूप यह कार्यक्रम सफल रहा। कौशल गौशाला जांबा के अध्यक्ष महंत भगवान दास ने बताया कि यज्ञ का भारतीय संस्कृति में बहुत महत्व है। पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिये यज्ञ अत्यंत जरूरी है। प्रकृति के विरुद्ध हमने जो काम किये है उसी का परिणाम कोरोना वायरस। प्रकृति का संतुलन बनाने के लिये हमें इस दिशा में कार्य करना होगा।