Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

चार दुकानें सीज, दो लोगों को किया 151 में पांबद

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को लाॅकडाउन अवधि में बगैर अनुमति खुली दुकानों को सीज कर दुकानदार एवं उसके ए...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को लाॅकडाउन अवधि में बगैर अनुमति खुली दुकानों को सीज कर दुकानदार एवं उसके एक कर्मचारी को 151 में पांबद किया गया। शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, इंसिडेंट कंमाडर एवं एसडीएम फलोदी यशपाल आहुजा, तहसीलदार रमजान खान एवं सब इंस्पेक्टर गिरधारीराम के नेतृत्व में नगर पालिका एवं पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये चार दुकानों को सीज किया तथा बगैर अनुमति खुली फर्नीचर दुकान के संचालक कपिल पुत्र नंदकिशोर खत्री एवं उसके एक कर्मचारी मूलचंद पुत्र हरनारायण जीनगर को धारा 151 में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जमानती मुचलके पर रिहा किया गया। 

कोविड -19 को लेकर राज्य सरकार द्वारा लागू त्रि स्तरीय लॉकडाउन में आज शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर हाकम खान, इंसिडेंट कमांडर यशपाल आहूजा, तहसीलदार रमजान खान, पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका टीम द्वारा गश्त के दौरान बिना स्वीकृति वाली खुली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा नागरिकों एवं दुकानदारों को नियमों की पालना करने के लिये जागरूक किया गया।