Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बिजली कर्मचारियों का स्थानीय स्तर पर टीकाकरण करने की मांग

बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | जोधपुर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ जोधपुर के जिलाध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गुरूवार को जिला कल...



बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | जोधपुर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ जोधपुर के जिलाध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गुरूवार को जिला कलक्टर जोधपुर, उप जिला कलक्टर फलोदी एवं डिस्काॅम जोधपुर के अधीक्षण अभियंता जिलावृत जोधपुर के नाम का ज्ञापन अधिषाशी अभियंता डिस्काॅम फलोदी अलपूराम चौधरी को सौंपा गया।

ज्ञापन में जोधपुर जिले के सभी बिजली कर्मियों का सहायक अभियंता कार्यालयों पर ही कोविड - 19 वैक्सीनेशन करवाने की मांग की गई है। डिस्काॅम श्रमिक संघ जोधपुर के जिलाध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित ने बताया की पूर्व में भी बिजली कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया गया था। उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्यरत है लेकिन इस तरफ किसी ने ध्यान नही दिया है। ज्ञापन देने के दौरान ज्ञापन जिला कार्यालय मंत्री नेताराम माली, जिला मंत्री कैलाश विश्नोई, सह कोषाध्यक्ष हरीश वर्मा, बुधाराम खिलेरी, सोमन चांडक, चंद्रप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री एवं डिस्काॅम जोधपुर के प्रबंध निदेशक को भी भेजी गई है।