Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोविड वार्ड के लिये सहयोग देने का अभियान जारी

  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के कोविड-19 वार्ड में सुविधाओं के लिये आर्थिक सहयोग देने का अभ...

 

फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के कोविड-19 वार्ड में सुविधाओं के लिये आर्थिक सहयोग देने का अभियान जारी है। कोविड वार्ड के लिये समाज सेवी सुनिल छंगाणी वंदेमातरम् ने 1 लाख रूपये, शिक्षक झवरीलाल बेनीवाल उग्रास 1 लाख 11 हजार रुपये, राजेश कल्ला ने 1 लाख 11 हजार रुपये, सुनिल सोनी 21 हजार रूपये, प्रकाश बोहरा ने 21 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग सेवा भारती समिति फलोदी को प्रदान किया है। इस अवसर पर संघ प्रचारक नारायणसिंह, मेघराज कल्ला, एसपी चांडा, शिक्षक नेता अरुण कुमार व्यास, विजय पालीवाल, शिव पंचारिया, सोहनलाल,कंवरलाल डोयल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।