बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | देचू पंचायत समिति क्षेत्र की नवसृजित ग्राम पंचायत कोलू निम्बायत के पंचायत भवन का शिलान्यास शुक्रवार को लोहाव...
बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | देचू पंचायत समिति क्षेत्र की नवसृजित ग्राम पंचायत कोलू निम्बायत के पंचायत भवन का शिलान्यास शुक्रवार को लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं कोलू निम्बायत सरपंच श्रीमती चंपादेवी मेघवाल की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक किसनाराम विश्नोई सहित सभी अतिथियों का ग्राम पंचायत कोलू निम्बायत द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा युवा समाज सेवी नवलाराम गोयल ने विधायक विश्नोई को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
विधायक विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिये सदैव तत्पर है, लोहावट विधानसभा क्षेत्र पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विशेष मेहरबानी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, नवीन पंचायत सृजन एवं सड़को के विकास के लिये लोहावट विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में अग्रणी है। आपनेकहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के हितों के लिये कृत संकल्पित है। विश्नोई कहा कि जल्द ही कोलू निम्बायत में हिमालय का मीठा पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक विश्नोई ने सीनीयर विद्यालय की चारदीवारी मरम्मत के लिये 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। सरपंच श्रीमती चंपादेवी मेघवाल ने गांव में नहर का मीठा पानी उपलब्ध करवाने के लिये विधायक विश्नोई से विशेष आग्रह किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सिंकदर खान, देचू तहसीलदार रणवीरसिंह, देचू विकास अधिकारी प्रहलादराम पंवार, नवलाराम गोयल, पूर्व सरपंच भोमसिंह, देचू सरपंच संघ अध्यक्ष भवानीसिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस पूर्व सरपंच तुलछीसिंह, सांवताराम विश्नोई, उदाराम चौहान, घेवरराम गोयल, बन्नेसिंह निंबा, एडवोकेट गोरधन जयपाल, अशोक कुमार मेघवाल, लखसिंह, सीबीईओ अमृतलाल, हरिसिंह राजपुरोहित, घेवरसिंह राजपुरोहित, उगमसिंह, उप सरपंच नारायणराम भील, सरपंच केसुराम, सुरजाराम, लूणसिंह, ओमप्रकाश विश्नोई, ठाकरराम पंवार, सिमरथाराम, बाबूराम बेगड़, सुखाराम बेगड़, चंदन कुमार, अमेदाराम, युवा नेता शरीफ खिलजी, जोगाराम, पुखराज चौहान, श्याम सुन्दर गोयल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पंचायत भवन निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध करवाने पर भामाशाह सांवताराम, रतनाराम, मनोहरराम, बंशीलाल एवं मनोहरराम विश्नोई का विधायक किसनाराम विश्नोई ने साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। शिलान्यास समारोह का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया। अंत में नवलाराम गोयल ने आभार व्यक्त किया।