Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अम्बेडकर जंयती पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | ग्राम पंचायत पलीना के गांव भाटिया-जयपालों की ढाणी, ग्राम पंचायत भींयासर में राजीव गांधी सेवा केंद्र तथा ग्रा...



बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | ग्राम पंचायत पलीना के गांव भाटिया-जयपालों की ढाणी, ग्राम पंचायत भींयासर में राजीव गांधी सेवा केंद्र तथा ग्राम पंचायत ईशरू में संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ.अम्बेडकर की 130 वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। भाटिया-जयपालों की ढाणी में आयोजित कार्यक्रम में समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव गोरधन जयपाल, अशोक कुमार मेघवाल, सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल, चंदन कुमार मेघवाल, मेघवाल समाज आऊ के अध्यक्ष मांगीलाल पंवार आदि ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर समाज सेवी रामूराम, मनसुखराम, लूणाराम, गिरधारीराम, खेमाराम, कुंभाराम, धोकलराम, जोधाराम, बाबूराम, बन्नाराम बिरठ, मदन हिंगड़ा, सुनिल, भगवती भाटिया, पार्वती, शायर देवी, मनोहर, भंवर, वसुंधरा भाटिया सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। भींयासर राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती सुगनी देवी मेघवाल, युवा समाज सेवी ओमप्रकाश, इग्याराम, पदमाराम, बंशीलाल, रामाकिशन, भंवरलाल, जैताराम, अशोक कड़ेला, माणकराम, शंभूराम, देवाराम, अणदाराम सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


इस अवसर पर विचार व्यक्त करते एडवोकेट गोरधन जयपाल, आऊ सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल, अशोक कुमार मेघवाल, हरीराम बरजासर, मेघवाल समाज आऊ के अध्यक्ष मांगीलाल पंवार, चंदन कुमार मेघवाल, शिक्षक नेता नेता रामप्रकाश कटारिया, गिरधारीराम भाटिया आदि ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार कड़ेला ने किया। ईशरू में आयोजित कार्यक्रम में समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव गोरधन जयपाल, बापिणी अध्यक्ष उदाराम चौहान, सुमेराराम पंवार, नरुराम ईशरू, समाज सेवी आज्ञाराम मेघवाल, गिरधारीराम भाटिया, बाबूराम चौहान, गोमदराम, उदाराम, दीपाराम, मूलाराम, पुरखाराम, अमेदाराम ,शेराराम, भैराराम, अलसीराम, भंवराराम, नथाराम, मुन्नाराम, केसाराम, ओमाराम, जेठाराम, कैलाश, लक्ष्मण जयपाल, पदमाराम पटवारी, श्रवण, मदन, मुकेश, सुमेराराम, हिम्मताराम, बीजाराम कड़ेला, मोतीराम, दमाराम, मिश्रीलाल पंवार सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण जयपाल एवं जेठाराम ने किया।