बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से 5 अप्रैल की शाम को एक साथ फरार ह...
बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से 5 अप्रैल की शाम को एक साथ फरार हुये 16 कैदियों में से 2 कैदियों को पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद दबोच लिया है। पुलिस ने फरार मुलजिमान शौकत अली एवं राजकुमार जो कि जघन्य अपराध हत्या एवं मादक पदार्थो के मामलें में सजा काट रहे थे, उनको पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल द्वारा अपने निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों द्वारा एएसपी फलोदी दीपक कुमार शर्मा, एएसपी जैसलमेर विपिन शर्मा के निर्देशन में वृताधिकारी फलोदी पारस सोनी के नेतृत्व में थानाधिकारी फलोदी राकेश कुमार ख्यालिया, पुलिस निरीक्षक सुरेश चौधरी, इमरान खान थानाधिकारी लोहावट, नेमाराम थानाधिकारी मतोड़ा एवं स्पेशल टीम प्रभारी एएसआई अमानाराम द्वारा फरार मुलजिमान शौकत अली पुत्र नूर मोहम्द मुसलमान निवासी देदासरी थाना बाप एवं राजकुमार पुत्र बीरबलराम सियाग विश्नोई निवासी रिडमलसर थाना जाम्बा द्वारा आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण डाटाबैस तैयार किया गया।
गुरूवार को फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया एवं सिपाही नारायण की आसूचना पर फरार मुलजिम राजकुमार पुत्र बीरबलराम विश्नोई को जाम्बा थाना हल्का क्षेत्र में दस्तयाब किया गया। मुलजिम अपने छुपाव के लिये बीकानेर, जांबा एवं लोहावट हल्का क्षेत्र में लगातार रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल-बदल कर रह रहा था। लेकिन टीम द्वारा लगातार उनका पीछा कर आसूचना के आधार पर निगरानी रखी जाकर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
फरार मुलजिम शौकत अली पुत्र नूर मोहम्मद को डीएसटी टीम जैसलमेर, डीएसटी टीम जोधपुर ग्रामीण, फलोदी एवं लोहावट थाना टीम द्वारा मोहनगढ़ लाठी थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया गया। मुलजिम शौकत थार रेगिस्थान में स्थित खेतो एवं टीलो में लगातार स्थान बदल रहा था। लेकिन पुलिस टीम द्वारा आसूचना के आधार पर विभिन्न कच्चे रास्तो एवं थार के टीलों में लगातार पीछा किया गया। टीम द्वारा लगातार 3 दिन-रात तक इन मुलजिमानों का पीछा किया गया परंतु मुलजिमान अपनी लोकेशन बदलते रहे जिसके चलते उन्हे पकड़ने में काफी समस्यायें आई। टीम द्वारा पैदल तथा विभिन्न वाहनों के द्वारा पीछा कर इनको दस्यताब किया जाकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने मुलजिमानों को गिरफ्तार करने एवं आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले एसएचओ राकेश कुमार ख्यालिया, पुलिस निरीक्षक सुरेश चौधरी, एसएचओ इमरान खान, एसएचओ नेमाराम, एसआई अचलाराम, एएसआई पन्नाराम, अमानाराम, डीएसटी जैसलमेर बस्ताराम, खुशालचंद, मुकेश बीरा, रामसिंह, कालूसिंह, श्रवण कुमार, दमाराम, देवाराम, मनफूल, श्रीचंद, नरपतराम, श्रीमती शांति, गोपालसिंह, नारायण कुमार, भागीरथ, राकेश, मामराज, जेतमालदान, महेन्द्र कुमार, विजय कुमार, चिमनाराम, मोहनराम, मदन मीणा, भवानी चौधरी, प्रदीप कुमार, बजरंग लाल, गोपकिशन, जगदीश, गोपाल, रमेश कुमार, नवीन कुमार एवं चंपाराम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। डिप्टी एसपी फलोदी पारस सोनी ने बताया कि 16 फरार कैदियों में से अब तक 3 कैदियों को पकड़ा जा चुका है। अन्य फरार कैदियों को पकड़ने के लिये पुलिस बल लगातार जुटा हुआ है।