बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार फलोदी | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, फलोदी उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, अति...
बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार फलोदी | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, फलोदी उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा, डिप्टी एसपी फलोदी पारस सोनी, तहसीलदार फलोदी रमजान खान एवं ईओ अनिल कुमार विश्नोई के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईडलाईन के विरूद्ध खुली दुकानों को बंद करवाकर सीज किया गया तथा नियमों की अवहेलना करने पर 3 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा बिजली घर चौराहा के पास स्थित भारत मोबाइल शोरूम, पत्थर रोड स्थित लहरिया शोरूम तथा राईका बाग क्षेत्र में स्थित एक तेल मिल को सीज किया गया है।
ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि इस दौरान फेस मास्क नही लगाने एवं नियमों का उल्लंघन करने लोगों से 3 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान पालिका कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर फेस मास्क एवं जागरूकता पैंपलेट का वितरण किया गया तथा सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया। भारत शोरूम में शटर बंद करके अंदर मोबाइल सामग्री बेची जा रही थी। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों शटर खुलवाकर अंदर बैठे ग्राहकों को थाने भिजवाया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नागरिकों एवं दुकानदारों से गाईडलाईन की पालना करने का आग्रह किया है।