बाप न्यूज ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह से 5 अप्रैल की शाम को एक साथ फरार हुये 16 कैदियों में से ...
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपने निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमो का गठन किया गया था। इन टीमो द्वारा एएसपी फलोदी दीपक कुमार शर्मा के निर्देशन में वृताधिकारी फलोदी पारस सोनी के नेतृत्व में थानाधिकारी फलोदी राकेश कुमार ख्यालिया, थानाधिकारी इमरान खान, स्पेशल टीम प्रभारी अमानाराम द्वारा फरार मुलजिम सुखदेव पुत्र रामूराम राव विश्नोई निवासी डाबलिया के संबंध में आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण डाटाबेस को तैयार किया गया। फरार मुलजिम सुखदेव पुत्र रामूराम राव विश्नोई ने 9 अगस्त 2017 को भंवराराम पुत्र दमाराम जाट निवासी रामसागर पीलवा जो कि वन विभाग में कार्यरत था उनकी हत्या कर दी थी।
उक्त वारदात में मुलजिम सुखदेव को गिरफ्तार कर चालान पेश किया गया था। फरार मुलजिम गत 36 महीनों से फलोदी उप कारागृह में सजा काट रहा था। फरार मुलजिम 5 अप्रैल से फरार होने के बाद अन्य बंदियों के साथ भारेवाला जैसलमेर पहुंचा, वहां पर कुछ दिन रेत के टीलों में गुजारे लेकिन पुलिस द्वारा इन मुलजिमानों के पीछे लगने से मुलजिम सुखदेव पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान से भयभीत होकर बज्जू, फलोदी, मोहनगढ़ से नाचना होते हुये लाठी पहुंचा जहां से रेल के द्वारा बिना टिकट के जोधपुर शहर पहुंचा वहां से अपने ममेरे भाई ओमप्रकाश पुत्र पुखराज जांगू विश्नोई निवासी गुडा विश्नोईयान थाना कुडी भगतासनी के रहवासी ढाणी में पहुंचकर उनके खाली मकान में रहने लगा।
लोहावट थानाधिकारी इमरान खान द्वारा लगातार 8 दिन से फरार मुलजिम सुखदेव विश्नोई के संबंध में आसूचना एकत्रित की कि मुलजिम छुपने के लिये भारेवाला, बज्जू, फलोदी, मोहनगढ़, नाचना, लाठी तथा गुडा विश्नोईयान क्षेत्र में लगातार अपनी लोकेशन बदल-बदल कर रहा है। आसूचना के आधार पर पुलिस द्वारा इनके पीछे लगातार भारेवाला, बज्जु, फलोदी, मोहनगढ़, नाचना, लाठी आदि स्थानों पर तलाश कर पीछे-पीछे गुडा विश्नोईयान पहुंची जहां पर आसूचना एकत्रित कर मुलजिम सुखदेव के ममेरे भाई ओमप्रकाश पुत्र पुखराज विश्नोई के मकान पर दबिश देकर फरार मुलजिम सुखदेव को दस्तयाब किया गया। मुलजिम को शरण देने पर मुलजिम सुखदेव के ममेरे भाई ओमप्रकाश विश्नोई निवासी गुडा विश्नोईयान थाना कुडी भगतासनी के विरूद्व इस मुकदमें में पुलिस कार्यवाही की जायेगी।
मुलजिम अपनी विभिन्न जगहों पर अलग-अलग रूप बदल कर खेती के मुरब्बों के पास रहकर पानी एवं चने की फसल के चने खाकर अकेले में दिन गुजार रहा था और दूर से पुलिस के आने की गतिविधियों का पता करता था, किसी से कोई सम्पर्क स्थापित नही करता था। जोधपुर ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा फरार 18 कैदियों में से 8 कैदियों को एवं 2 सहयोगियों को दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया। मुलजिमानों को गिरफ्तार करने आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने पर फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, सब इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई, मोहनलाल, गोपीकिशन, बजरंग लाल, अमानाराम, श्रवण कुमार, दमाराम, देवाराम, मोहनराम, भवानी चौधरी, गोपाल, मदन मीणा को पुरूस्कृत किया जायेगा।