Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पंवार अध्यक्ष एवं कटारिया मंत्री चुने गये

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय के सामने स्थित अम्बेडकर शिक्षक सदन में रविवार को...



बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय के सामने स्थित अम्बेडकर शिक्षक सदन में रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) उप शाखा फलोदी के वार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुये। कार्यक्रम के प्रारंभ में संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित की गई। वार्षिक चुनाव प्रक्रिया राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष नेमाराम मेघवाल, जिला मंत्री राजूराम सजाड़ा, सहमंत्री जगदीश लखानी एवं चुनाव अधिकारी बद्रीनारायण पंवार छीला, पर्यवेक्षक शिक्षक नेता बालाराम चौहान सिहड़ा एवं छगनाराम भाटिया होपारड़ी की उपस्थिति में सम्पन हुये। 

नवनिर्वाचित  कार्यकारिणी में वल्लभ लखेश्री को सभाध्यक्ष, सोहनलाल पंवार को उप सभाध्यक्ष, भंवरलाल पंवार को अध्यक्ष, पांचाराम एवं भोजाराम को उपाध्यक्ष, किशोर कटारिया को मंत्री, राधेश्याम को संयुक्त मंत्री, सुरजाराम को संगठन मंत्री, मुनेशी मीणा को महिला मंत्री, वासुदेव गर्ग को कोषाध्यक्ष, तथा प्रतिनिधि के तौर पर गोमदराम, भंवरलाल, प्रकाश लीलावत, राधेश्याम पंवार, अलसीदास कटारिया, लाधुराम पंवार एवं रामचंद्र कटारिया तथा जिला महासमिति सदस्य के रूप में आसुराम परिहार, फूलाराम भाटिया, शेराराम, लाखाराम एवं गंगाराम चौहान को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते वक्ताओं ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने तथा शिक्षक हितो के लिये सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। बैठक का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष आसुराम परिहार ने किया। अंत में चुनाव अधिकारी बद्रीनारायण पंवार ने आभार व्यक्त किया है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंवरलाल पंवार ने धन्यवाद देते हुये शिक्षक हितों के लिये सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।