बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर भैय्या नदी क्षेत्र में द्वारकाधीश मंदिर के पास स्थित दुकानों के मामलें में कोर्ट द्व...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर भैय्या नदी क्षेत्र में द्वारकाधीश मंदिर के पास स्थित दुकानों के मामलें में कोर्ट द्वारा किये गये फैसले की अनुपालना में गुरूवार को उप जिला मजिस्ट्रेट यशपाल आहुजा, फलोदी तहसीलदार रमजान खान मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा संबंधित पार्टी को कब्जा सुपुर्द किया। इस दौरान सैकड़ो लोग मौके पर एकत्रित हो गये तथा प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुये कांग्रेस सरकार, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, एसडीएम फलोदी एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पुष्करणा समाज के न्याति पोतेदार श्रीगोपाल गुचिया, नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता रमेश थानवी, बृजमोहन वैणावत, रमणलाल बोहरा, संपत चांडा, जेआरडी ग्रुप के रामसा थानवी, भाजयुमो नेता जेपी बोहरा सहित अन्य कई नागरिक मौके पर पहुंचे तथा प्रशासन की कार्रवाई को एक तरफा बताते हुये विरोध प्रदर्शन किया। इस मामलें को लेकर शुक्रवार को पुष्करणा समाज सेवा समिति फलोदी द्वारा फलोदी बंद का आह्वान किया गया है।
उप जिला मजिस्ट्रेट यशपाल आहुजा ने बताया कि वर्ष 1992 से यह मामला कोर्ट में बालकिशन उर्फ लालजी थानवी, चुन्नीलाल गुचिया एवं दिनेश चौधरी के मध्य चल रहा है। जिसमें बालकिशन थानवी एवं चुन्नीलाल गुचिया का देहांत हो गया है। शुक्रवार को धारा 145 सीआरपीसी के तहत तहसीलदार एवं एसएचओ फलोदी को परिवादी दिनेश चौधरी को कब्जा सुपुर्द करने गये थे।