Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा फूले को याद किया

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आऊ में  फलोदी रोड़ पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रविव...



बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आऊ में  फलोदी रोड़ पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रविवार को महात्मा ज्योतिबा फूले की 194 वीं जंयती समता सैनिक दल आऊ, घंटियाली एवं बापिणी ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान में समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ महात्मा ज्योतिबा फूले की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हें याद किया गया। 

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल एवं वरिष्ठ शिक्षक नेता गोविंदराम मेघवाल ढाढरवाला ने कहा कि ज्योतिबा फूले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे, उन्होंने उस समय की विषम परिस्थितियों के बावजूद समाज के वंचितो, दलितों एवं महिलाओं के लिये शिक्षा के द्वार खोले तथा सामाजिक कुरीतियों एवं धार्मिक आडम्बरों का विरोध करते हुये समाज को नई दिशा प्रदान की। सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल एवं आऊ सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल ने विचार व्यक्त करते ज्योतिबा फूले के आदर्शों को जीवन में अपनाने तथा एक देश-एक राष्ट्र-भीम रूदन कार्यक्रम में अधिक से अधिक पीतल, तांबा तथा आर्थिक सहयोग देने का आह्वान किया है। 

इस अवसर पर समता सैनिक दल के जिलाध्यक्ष इमाराम मेघवाल, मेघवाल समाज आऊ के अध्यक्ष मांगीलाल पंवार, समता सैनिक दल आऊ के अध्यक्ष अनोपाराम कटारिया, बापिणी अध्यक्ष उदाराम चौहान, घंटियाली अध्यक्ष रेंवतराम मेघवाल, शिक्षक रामप्रकाश कटारिया,आज्ञाराम बापिणी, गिरधारीराम पलीना, हड़मानाराम, उर्जाराम, नरूराम बेदू, नरूराम ईशरू, अनोपाराम भील, समाज सेवी छगनलाल जयपाल, बीजाराम घंटियाली आदि ने भी विचार व्यक्त करते सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन करने तथा सामाजिक एकता पर बल दिया। 

इस मौके पर प्रेम कुमार रिड़मलसर, पुखराज भीयाड़िया, हरीराम बरजासर, देवीलाल गंढेर, गिरधारीराम रिड़मलसर, बंशीलाल, मोहनराम पंवार, दूलाराम देपन, अनोपाराम कड़ेला सहित आऊ, बापिणी तथा घंटियाली तहसील के सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इमाराम मेघवाल ने किया। अंत में मांगीलाल पंवार आऊ ने आभार व्यक्त किया।