बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | नगर पालिका मंडल फलोदी के अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने गुरूवार को कस्बे के वार्ड नंबर 26 में चल रहे ...
बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | नगर पालिका मंडल फलोदी के अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने गुरूवार को कस्बे के वार्ड नंबर 26 में चल रहे सड़क निर्माण के विकास कार्यो का निरीक्षण किया तथा विकास कार्यो में गुणवत्ता बरकारार रखने के लिये ठेकेदार को निर्देशित किया। इस दौरान पालिका ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने नगर पालिका के पास संचालित इंदिरा रसोई का भी जायजा लिया तथा रसोई घर के कर्मचारियों को भोजन की गुणवत्ता एवं रसोई में साफ-सफाई के संबध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।