बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर जोधपुर चौराहे के पास स्थित कृषि उपज मंडी समिति फलोदी में 26 अप्रैल से लेकर 3 मई तक क...
बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर जोधपुर चौराहे के पास स्थित कृषि उपज मंडी समिति फलोदी में 26 अप्रैल से लेकर 3 मई तक कोविड -19 की अधिकता को देखते हुये निलामी बोली नही होगी।
फलोदी कृषि उपज मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश लालजी पुरोहित ने बताया कि फलोदी शहर एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है इसको देखते हुये कृषि जिंसो की निलामी बोली 26 अप्रैल से लेकर 3 मई तक स्थगित कर दी गई है। पुरोहित ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे आठ दिन तक फलोदी मंडी में कृषि उपज लेकर नही आये। अध्यक्ष पुरोहित ने सभी किसानों एवं व्यापारियों से कोविड -19 की गाईडलाईन की पालना करने का अनुरोध करते हुये आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने तथा मुंह पर फेस मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का अनुरोध किया है।