बाप न्युज ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को शहर के अंदरूनी एवं बाहरी क्षेत्रों में इंसिडेंट कंमाडर एवं एसडीएम फलोदी ...
बाप न्युज ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को शहर के अंदरूनी एवं बाहरी क्षेत्रों में इंसिडेंट कंमाडर एवं एसडीएम फलोदी यशपाल आहुजा, एडिशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा, डिप्टी एसपी फलोदी पारस सोनी, फलोदी तहसीलदार रमजान खान, फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा संयुक्त रूट मार्च निकालकर बगैर अनुमति खुली दुकानों को बंद करवाया तथा बगैर फेस मास्क एवं नियमों की अवहेलना करने वालों से 43 सौ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।
इस दौरान नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में जरूरतमंद नागरिकों को फेस मास्क वितरण किये गये तथा साथ ही कोरोना से बचाव से संबंधित पैंपलेट भी वितरित किये गये। ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि बुधवार को पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर फायर ब्रिगेड वाहन से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया। फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया ने नागरिकों से कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना करने की अपील की है।