पुलिस गिरफ्त में आरोपी बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर किले के पीछे स्थित वार्ड नंबर दो में वाल्मिकी बस्ती में 1 फर...
बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर किले के पीछे स्थित वार्ड नंबर दो में वाल्मिकी बस्ती में 1 फरवरी 2021 को घटित हुये बहुचर्चित किशोर जावा हत्याकांड में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया 1 फरवरी को घटित हुये बहुचर्चित किशोर जावा हत्याकांड जिसमे 9 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में अब आरोपी मुरली वाल्मिकी एवं पवन वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया है। कयाल ने बताया कि 1 फरवरी की रात 8 बजे किशोर पुत्र आसुलाल वाल्मिकी के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई थी, जिसका अनुसंधान फलोदी पुलिस द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने पहले अमित पुत्र मदन, रवि पुत्र भाऊलाल, विक्रम पुत्र मदन, जीतू पुत्र भाऊलाल, अक्षय पुत्र मुरली, कमल पुत्र भाऊलाल, मदन पुत्र छोटूराम, शिवा पुत्र प्रकाश, प्रकाश पुत्र मदनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
शेष फरार मुरली वगैरह का 37 पुलिस एक्ट का वारंट जारी करवाकर तलाश की जा रही थी। वांछित मुलजिमान की गिरफ्तारी के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा के सुपरविजन में पारस सोनी वृताधिकारी फलोदी के निर्देशन में थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। जिस पर थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने मुखबिर की सूचना पर मुरली पुत्र छोटूराम उम्र 47 साल निवासी वार्ड नंबर दो तथा पवन पुत्र मुरली उम्र 22 साल को एका चौराहा से दस्तियाब किया है। प्रकरण में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक कयाल ने फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया, सिपाही ओमाराम, छतरसिंह, सुरेश डूकिया, महेन्द्र को सम्मानित करने की घोषणा की है।