Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

डिप्टी कमिश्नर सुरेश कटारिया का किया अभिनंदन

बाप न्यूज ◆ अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में स्थित बाबा रामदेव कृषि फार्म हाऊस पर शुक्रवार को आयक...



बाप न्यूज ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में स्थित बाबा रामदेव कृषि फार्म हाऊस पर शुक्रवार को आयकर विभाग मुबंई में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत सुरेश कटारिया का कोविड-19 के दरम्यान महाराष्ट्र, बैंगलोर, सुरत, अहमदाबाद, राजस्थान सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पण संस्था के माध्यम से हजारों जरूरतमंद नागरिकों को खाधान सामग्री, फेस मास्क, सेनेटाईजर, हैंडवाश, साबुन इत्यादि उपलब्ध करवाने पर गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में साफा एवं माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया गया। 

इस अवसर पर आयकर विभाग के पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में सेवा कार्यो को सदैव महत्व देना चाहिये। जरूरत के समय जरूरतमंद लोगों की मदद करना हम सबका मानवीय दायित्व है। डिप्टी कमिश्नर सुरेश कटारिया ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में आप सभी के सहयोग से सेवा कार्यो को आगे बढ़ाया जायेगा। आपने फलोदी क्षेत्र में चल रही है सेवा एवं जागरूकता अभियान की सराहना की। 

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर मुबंई श्रीमती स्वप्निल कटारिया, वरिष्ठ समाज सेवी सुरजनराम जयपाल, अजाक कोर्डिनेटर जगदीश जयपाल, कृषि मंडी फलोदी की पूर्व चैयरमैन श्रीमती हीरादेवी मेघवाल, आरबीआई अधिकारी दिलीप कटारिया, शिक्षक नेता आसुराम परिहार, एडवोकेट गोरधन जयपाल, अशोक कुमार मेघवाल, कर्मचारी नेता किसनाराम पंवार, मेघवाल समाज आऊ के अध्यक्ष मांगीलाल पंवार, आसुलाल जयपाल एलआईसी, गिरधारीराम भाटिया, पूर्व पार्षद सन्तोष लखन, श्रवण कुमार लीलड़, जगदीश लीलड़, देवीलाल गंढेर, नारायणराम, सुरजाराम मेघवाल, चंदन कुमार मेघवाल, उमेश बारूपाल, प्रकाश पंवार, हरीराम कटारिया, ओमप्रकाश कटारिया, डाॅ. केसुराम पंवार, शिक्षक नेता दाऊराम कटारिया, खुशाल कटारिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया।