फरार कैदी भी जल्द होगें पुलिस की गिरफ्त में : कयाल बाप न्यूज़: अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से ...
फरार कैदी भी जल्द होगें पुलिस की गिरफ्त में : कयाल
बाप न्यूज़: अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से 5 अप्रैल की रात को 16 कैदियों को फरार करवाने के मास्टर माइंड मनीष कुमार विश्नोई को पुलिस ने एक सप्ताह बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रविवार को फलोदी पुलिस थाने में की गई प्रेस कॉम्फ्रेस में पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि फलोदी उप कारागृह से फरार हुये 16 कैदियों को फरार करवाने तथा विभिन्न लग्जरी वाहनों के द्वारा उनको ले जाने वाले मुख्य साजिशकर्ता मनीष कुमार विश्नोई को एक सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि 5 अप्रैल को उप कारागृह फलोदी से 16 कैदी फरार होने की सूचना नबीबक्स मुख्य प्रहरी कारागृह फलोदी द्वारा फलोदी थाने को दी थी जिसमें उन्होंने बताया कि 16 कैदी जेल प्रहरियों पर सब्जी एवं मिर्ची फेंकते हुये दरवाजा खोलकर भाग गये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनील के.पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा, वृत्ताधिकारी फलोदी पारस सोनी, थानाधिकारी फलोदी राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सुरेश चौधरी, इमरान खान एसएचओ लोहावट, बाबूराम एसएचओ ओसियां, नेमाराम एसएचओ मतोड़ा, मगाराम एसएचओ जाम्बा, राजेश कुमार एसएचओ चाखू , एएसआई अमानाराम जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण तथा जैसलमेर स्पेशल टीम के साथ टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जेल से कैदी फरार करवाने की साजिश रचने वाले मुख्य सूत्रधार एवं मास्टर माइंड मुलजिम मनीष कुमार विश्नोई पुत्र मानाराम सारण निवासी मदासर थाना नोख जैसलमेर के बारे में सम्पूर्ण डाटाबेस तैयार कर पहचान की गई। रविवार को एएसपी जैसलमेर विपिनचंद एवं थानाधिकारी राजेश ख्यालिया द्वारा फूलासर थाना बज्जू बीकानेर से उक्त मुलजिम को दस्तयाब किया गया। दस्तयाब मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा उप करागृह से कैदियों को फरार करवाने के लिये लग्जरी वाहनों का उपयोग कर तेज गति से विभिन्न कच्चे रास्तों से जोधपुर जिले से बाहर अलग- अलग स्थानों पर छोडा गया।
मुलजिम मनीम विश्नोई द्वारा 16 कैदियों को फरार करवाने से पूर्व सम्पूर्ण घटना की रूपरेखा स्वयं द्वारा तैयार कर कैदियों को बताया गया था। जिससे कि कैदी फरार होकर बाहर खड़ी लग्जरी वाहनों में तुरन्त बैठ कर फरार हो जाये। दस्तयाब मुलजिम मनीष कुमार पुत्र मानाराम विश्नोई निवासी मदासर थाना नोख जैसलमेर को उक्त घटना में गिरफ्तार किया जाकर उक्त घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा कैदियों को फरार करवाने में काम में लिया गये लग्जरी वाहन स्कार्पियों को भी जब्त किया गया है। अन्य फरार 16 कैदियों व सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण सूचनायें टीम द्वारा प्राप्त की गई है जिनको टीम द्वारा अतिशीघ्र दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जायेगा।
घटना का पर्दाफाश कर मुख्य साजिशकर्ता एवं सहयोगी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले टीम प्रभारियों के साथ बस्ताराम, खुशालचंद, मुकेश बीरा, श्रवण कुमार, दमाराम, देवाराम, चिमनाराम, मोहनराम, भवानी चौधरी, गोपाल, सेठाराम, भगवानाराम, नरेश कुमार, रमेश कुमार, ओमाराम, सुरेश डूकिया, खुमाणाराम, महेन्द्र कुमार, गिराज मीणा, जीयाराम, भंवरलाल, रामसिंह, मामराज, शंकरलाल, राकेश, हिम्मत सिंह एवं महेन्द्र को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।