Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मिसेज फिट एंड ग्लैम फर्स्ट रनर अप माधवी सिंह का सम्मान

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | जोधपुर की बेटी माधवी सिंह ने कोरोना काल में आयुर्वेद अपनाने एवं अपनी सेहत पर ध्यान देने का संदेश देते हुये म...



बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | जोधपुर की बेटी माधवी सिंह ने कोरोना काल में आयुर्वेद अपनाने एवं अपनी सेहत पर ध्यान देने का संदेश देते हुये मिसेज फिट एंड ग्लैम राजस्थान फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया है। ताज हरी महल में हुये ब्यूटी पेंजेंट मिस /मिसेज फिट एंड ग्लैम राजस्थान प्रतियोगिता में देश भर से विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें जोधपुर के प्रतिष्ठित विद्यालय राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत माधवी सिंह ने न केवल मिसेज फिट एंड ग्लैम राजस्थान फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता बल्कि दो अन्य टाईटल ग्लैम एंड डिग्नीफाइड तथा ग्लैम ब्यूटीफुल हैयर पर भी कब्जा जमाया।  

माधवी सिंह शौम्य मुस्कुराहट से शो के होस्ट अमन वर्मा एवं निर्णायकों की चहेती बनी माधवी ने प्रतियोगिता के सभी चरण में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा कोविड बनाम ह्यूमन धीम राउंड में आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं आयुर्वेद अपनाने का संदेश देते हुये सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। माधवी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है  उन्हे स्कूली दिनों में गार्गी पुरस्कार एवं बीएड में सिल्वर मैडल भी हासिल किया है।  

माधवी सिंह बचपन से ही अकादमिक क्षेत्र में उच्च प्राप्तांको सहित अपनी योग्यता का लोहा मनवा चुकी है। अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोतर एवं बीएड में प्रतिष्ठित शाह गोवर्द्धनलाल काबरा शिक्षक महाविधालय जोधपुर में अध्ययनरत रहते हुए जयनारायण व्यास विश्वविधालय जोधपुर के सत्र 2006-7 की रजत पदक विजेता रही है, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े होने के कारण भविष्य में वे बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सामाजिक क्षेत्र से जुड़ना चाहती है। 

कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अमन वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के डायरेक्टर डाॅ. अजय सिंह परिहार, डाॅ. सोनल परिहार तथा कार्यक्रम पार्टनर कंचन जाजू एवं सुरेश जाजू ने कार्यक्रम सम्पन्न करवाया। ब्यूटी पार्टनर गीतांजली सोनी एवं टीम ने सभी प्रतिभागियों को तैयार किया। इस अवसर पर माधवी सिंह का बेचलर ऑफ आर्ट्स ग्रुप-2006 काबरा कॉलेज जोधपुर द्वारा अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार परिहार, एएसआई अमानाराम, व्याख्याता भैरूसिंह, सुभाष कुमार, गणपत सारण, दिनेश कुमार, कामिनी सोनी, जयश्री आदि मौजूद रहे। इनके साथ भारी संख्या में मौजूद प्रशंसकों द्वारा फूल मालाओं से माधवी सिंह का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।