बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी के पीईईओ एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य आसुराम भादू (3...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी के पीईईओ एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य आसुराम भादू (32) के असामयिक निधन पर विद्यालय परिवार एवं देचू ब्लॉक के शिक्षक समुदाय ने गहरा दुख व्यक्त किया है।भादू पिछले दिनों ढढू गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे तथा उनका जोधपुर के गोयल अस्पताल में इलाज चल रहा था।
प्रधानाचार्य भादू के निधन पर देचू सीबीईओ अमृतलाल, एसीबीईओ मोहनलाल देवासी, आरपी खेतसिह, दिनेश सुथार, खम्मूराम, दुर्गाराम बिरठ, दुर्गा देवी, राजीव कुमार, रामचंद्र भील, नखताराम चौधरी, महावीर सिंह, सुमित्रा विश्नोई, कंवरीलाल गोदारा, मुकेश कुमार जावा ,थिरपाल पालीवाल, मदरूपचंद पालीवाल, कालू मीणा, लक्ष्मण चौहान, गायत्री गर्ग, मुरलीधर कटारिया, छोटाराम, हरिसिंह राजपुरोहित, मंगलाराम, पूनाराम विश्नोई, मुन्नाराम, अशोक कुमार जनागल, कालूराम, प्रियंका जगरवाल, भागीरथ, राज कटारिया, संपतराम, धोकलराम, सागरमल, सपना यादव, मुकेश कुमार, कौशल्या, नेमीचंद, भंवरलाल,खींयाराम, खुशाल सिंह, भरत कुमार, राकेश कुमार वर्मा, श्यामा पंवार, सरिता बाई, हेतराम, लक्ष्मी मीणा, उमेश बिश्नोई, अंबालाल परिहार, गोविन्दराम लंवा, पूर्व सरपंच भोमसिह, लूणसिह, तुलसीसिंह, सांवताराम, नवलाराम गोयल, भगवानाराम विश्नोई, शैतानाराम मांजू, स्वरूपसिह, ओमप्रकाश भील, बाबूराम बैगड़, शिव भाटिया, ओमप्रकाश सेठ, रेशमाराम गोयल, सुखाराम बेगड़, श्यामसुन्दर गोयल, उप सरपंच नारायण भील, चैनाराम बैगड़, सहीराम बिश्नोई आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये इसे शिक्षा जगत के लिये अपूरणीय क्षति बताया है।