बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग क्षेत्र में स्थित श्री ओसवाल गौसेवा सदन पिंजरापोल फलोदी में रविवार को भारत...
बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग क्षेत्र में स्थित श्री ओसवाल गौसेवा सदन पिंजरापोल फलोदी में रविवार को भारतीय जैन संघटना एवं महावीर इंटरनेशनल फलोदी केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस पर जीव दया का सांकेतिक कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर कोरोना काल देखते हुये ज्यादा लोग एकत्रित नही हुये एवं पूरे जैन समाज का प्रतिनिधित्व चुनिंदा गणमान्य नागरिकों ने किया। गौशाला में संधारित 550 गौवंश को सुबह हरी सब्जी तथा शाम को शगुन के हिसाब से अल्प मात्रा में लापसी खिलाई गई। जैन समाज फलोदी के सेवाभावी परिवारों ने इसमें आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा के संदेश को आगे से आगे फैलाने तथा लोगों को जैविक उत्पाद प्रयोग में लेने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर राकेश गोलेच्छा, मुकेश कोठारी, प्रफुल बुरड़, ललिता, रिकिता जैन, अशोक सराफ, स्वरूप पारख, रविंद्र कुमार जैन, करण गोलेच्छा, महावीर भंसाली, रविंद्र भंसाली, अर्जुन गोलेच्छा, नमन सराफ, उर्मिला बुरड़, शांतिलाल छाजेड़ आदि उपस्थित रहे। रविवार को जैन समाज के नागरिकों ने अपने अपने घरों में सुबह 10 बजे से 11 बजे नवकार मंत्र की माला जप कर परमात्मा महावीर को श्रद्धा से याद किया।