Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विवाह समारोह की सूचना नही देने पर प्रशासन ने लगाया जुर्माना

बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत उग्रास में रविवार को इंसिडेंट कंमाडर एवं उप जिला कलक्टर फलोदी ...



बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत उग्रास में रविवार को इंसिडेंट कंमाडर एवं उप जिला कलक्टर फलोदी यशपाल आहुजा के निर्देशानुसार दो अलग -अलग शादी समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विवाह समारोह की सूचना स्थानीय प्रशासन को नही देने तथा अनुमति नही लेने पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला तथा उनको नियमों की पालना करने के लिये पांबद किया। फलोदी तहसीलदार रमजान खान, भू अभिलेख निरीक्षक खारा रामजीलाल सैन, खारा पटवारी महिपाल डारा एवं बीएलओ जोराराम विश्नोई आदि मौके पर पहुंचे तथा जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। फलोदी तहसीलदार रमजान खान ने बताया कि मोहनराम पुत्र पूनाराम विश्नोई तथा हनुमान पुत्र खानूराम विश्नोई से नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई करते हुये नियमानुसार जुर्माना वसूला गया। फलोदी तहसीलदार रमजान खान ने सभी नागरिकों से कोविड-19 में जारी सरकारी गाईडलाईन की पालना करने का अनुरोध किया है।