बाप न्यूज़ | पंचायत समिति के पीछे वार्ड नंबर 7 में बीते तीन माह से कम दबाव व अनियमित जलाूपर्ति हो रही थी। जिस वजह से वार्डवासियों को पेयजल स...
बाप न्यूज़ | पंचायत समिति के पीछे वार्ड नंबर 7 में बीते तीन माह से कम दबाव व अनियमित जलाूपर्ति हो रही थी। जिस वजह से वार्डवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
वार्डपंच मनोज पुरोहित ने बताया कि कुछ दिनो पहले कांग्रेस नेता महेश
व्यास की जनसुनवाई में वार्डवासियों ने अपनी पीड़ा बताई थी। व्यास के निर्देश पर जलदाय
विभाग कार्मिको ने पाइप लाइन को चेक किया तो पता चला कि पाइप लाइन में जड़े जमा हो गई,
जिससे वह चॉक हो गई है। वार्ड सात में पाइप लाइन पंचायत समिति परिसर में से होकर आती
है। वार्डपंच पुरोहित ने बताया कि कार्मिक आमसिंह, खेतूलाल, रूपाराम व रमजान 4 दिन
से इस कार्य में लगे हुए थे। सोमवार को भारी मात्रा में पीपल की जड़े निकाली। जड़े निकालने
के बाद लाइन दुरस्त कर जलाूपर्ति शुरू की तो प्रेशर से घरो के नलो में पानी पहुंचा।