बाप कस्बा स्थित राउप्रा विद्यालय मेघवालों का बास परिसर में गुरूवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ.बीआर...
बाप कस्बा स्थित राउप्रा विद्यालय मेघवालों का बास परिसर में गुरूवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ.बीआर अंबेडकर की 130वीं जयंती सप्ताह के तहत पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल के मुख्य अतिथ्य तथा उप सरपंच गोपाल भट्ठड़ के विशिष्ट आतिथ्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आगाज डाॅ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल तथा उप सरपंच गोपाल भट्ठड़ ने कहा की हमें बाबा साहब की विचारधारा को जीवन में उतारकर उनके सपनों को साकार करना है। सबको मिलकर बाबा साहेब के सपनो का भारत बनाना है।
संगोष्ठी में शिक्षाविद् भूराराम दैय्या, डॉ..भीमराव अंम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी अध्यक्ष जगदीश मेघवाल, पूर्व उप प्रधान एवं सोसायटी सचिव नखताराम मेघवाल, शिक्षक संघ(अंबेडकर) उप शाखा अध्यक्ष गोरखाराम ने भी बाबा साहब के व्यक्तित्व, कृतित्व तथा जीवनी पर संबोधन किया। संगोष्ठी में कमला भील भोजो की बाप, पूर्व उप सरपंच कुंदन मेघवाल, हजारीराम बारूपाल राणेरी, ग्राम ईकाई बाप अध्यक्ष पूरखाराम पुनड़, महासचिव तिलोकचंद बारूपाल, शिक्षक अर्जुनराम मेघवाल, हापुराम मेघवाल, पंचायत सहायक दुर्गाराम मेघवाल, राप्रावि एसएमसी अध्यक्ष हरदेवराम मेघवाल, मनोज जटिया, भीम आर्मी के अशोक कुमार मेघवाल, देवीचंद पंवार, मागीलाल मेघवाल, नरेश मेघवाल, कमल मेघवाल, मुकेश पंवार, घेवरराम मेघवाल, कानाराम पंवार सहित कई जने उपस्थित थे। संचालन अध्यक्ष गणपत भाट तथा व रामचन्द्र ने किया।