Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी जेल से फरार दो और कैदी गिरफ्तार, दस अब भी गिरफ्त से बाहर

बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से 5 अप्रैल की शाम को एक साथ फरार हुये 16 कैदियों में...



बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से 5 अप्रैल की शाम को एक साथ फरार हुये 16 कैदियों में से पुलिस ने बुधवार को 2 और कैदियों को गिरफ्तार कर लिया है। जेल से फरार हुये 16 कैदियों में से पुलिस अब तक 6 कैदियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 5 अप्रैल को फलोदी उप कारागृह से फरार हुये 16 कैदियों में से फरार 2 मुलजिमान कैदी प्रदीप पुत्र बलवन्ताराम बागड़वा विश्नोई एवं जगदीश पुत्र विशनाराम पालीवाल जो कि जंघन्य अपराध हत्या एवं मादक पदार्थो के मुख्य अभियुक्त के रूप में सजा काट रहे थे उनको पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 

पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपने निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा के निर्देशन में एवं वृताधिकारी फलोदी पारस सोनी के नेतृत्व में फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया, पुलिस निरीक्षक सुरेश चौधरी, नेमाराम थानाधिकारी मतोड़ा, हरिसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी बाप एवं स्पेशल टीम प्रभारी अमानाराम एएसआई द्वारा फरार मुलजिमान प्रदीप पुत्र बलवन्ताराम बागड़वा विश्नोई निवासी मोटानिया नगर लाखेटा थाना मतोड़ा जोधपुर एवं जगदीश पुत्र विशनाराम पालीवाल निवासी बाप जोधपुर द्वारा आसूचना तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण डाटाबैस तैयार किया गया। 

21 अप्रैल को थानाधिकारी नेमाराम पुलिस थाना मतोड़ा एवं थानाधिकारी बाप हरिसिंह राजपुरोहित को आसूचना मिली की फरार मुलजिम प्रदीप पुत्र बलवंताराम एवं जगदीश पुत्र विशनाराम पालीवाल निवासी बाप जोधपुर जो कि अपने छुपाव के लिये बाप, नोख एवं बीकानेर क्षेत्र में लगातार रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल-बदल कर रह रहे है। इस सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार उनका पीछा कर आसूचना के आधार पर निगरानी रखी जाकर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। फरार मुलजिमानों द्वारा फरार होने के बाद लगातार नाचना, नोख, बज्जू एवं बाप थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहो पर अलग -अलग रूप बदल कर विभिन्न नहरी क्षेत्र के मुरब्बों जिसके नजदीक टीले हो उसके आस-पास रहते थे ताकि टीले पर से दूर से पुलिस के आने की गतिविधि की सूचना उनको मिल सके, इसके अलावा किसी से कोई सम्पर्क स्थापित नही करते थे। 

लेकिन पुलिस टीम द्वारा आसूचना के आधार पर विभिन्न कच्चे रास्तो, थार के टीलो एवं इनके द्वारा रूके हुये खेतो की पहचान कर लगातार पीछा किया गया, टीम द्वारा लगातार 5 दिनों तक मुलजिमानों का पीछा किया गया परन्तु मुलजिमान लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे जिसके चलते इनको पकड़ने में काफी समस्या आई फिर भी टीम द्वारा इन फरार मुलजिमानों के पदचिन्हों के आधार पर पैदल चलकर तथा विभिन्न वाहनों के द्वारा पीछा कर बाप थाना हल्का क्षेत्र के भड़ला गांव के पास दस्यताब किया जाकर गिरफ्तार किया। अब तक जोधपुर ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा फरार 16 कैदियों मे से 6 कैदियों को एवं 2 सहयोगियों को दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया जा चुका है। मुलजिमानों को गिरफ्तार करने एवं आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया, मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम, बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित एवं लालाराम, सहीराम, श्रवण कुमार, राकेश, दुर्गसिंह, कमलेश, नवीन, श्रीचंद, रामस्वरूप, एएसआई अमानाराम, श्रवण कुमार, दमाराम, देवाराम, मोहनराम, भवानी चौधरी एवं गोपाल को पुरूस्कृत करने की घोषणा  एसपी जोधपुर ग्रामीण ने की।