बाप न्यूज ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुंगड़ी में चल रहे भारतमाला परियोजना में एनकेसी प्रोजेक्ट के एचआर कंप...
बाप न्यूज ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुंगड़ी में चल रहे भारतमाला परियोजना में एनकेसी प्रोजेक्ट के एचआर कंपनी के मैनेजर का अपहरण करके अनुचित मांगो के लिये धमकाने के मामले में चाखू पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि परिवादी अविनाश त्रिवेदी एचआर मैनेजर एनकेसी प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना कैंप बुंगडी ने चाखू थाने में 15 मार्च को रिपोर्ट पेश कर बताया था कि वह कंपनी के बुंगडी स्थित कैंप में काम कर रहा था तभी आरोपी आसुसिंह, रणवीर सिंह एवं चैनसिंह ने पिस्टल की नोक पर अपहरण कर अनुचित मांगो के लिये धमकाया।
इस मामलें में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा एवं डिप्टी एसपी पारस सोनी के निकट सुपरविजन में एवं चाखु थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जगह -जगह दबिश देते हुये आरोपी आसुसिंह पुत्र करणीसिंह राजपूत निवासी कुंभासर पुलिस थाना पांचु जिला बीकानेर, रणवीर सिंह पुत्र ओमसिंह राजपूत निवासी गडा पुलिस थाना शेरगढ़ एवं चैनसिंह पुत्र मदनसिंह राजपूत निवासी बुंगडी पुलिस थाना चाखु को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी आसुसिंह के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार देशी कट्टा भी बरामद किया गया।
पुलिस टीम में चाखु थानाधिकारी राजेश कुमार, सिपाही बंशीलाल, जीवनराम, वासुदेव, अनोपाराम, दिनेश कुमार, लक्ष्मणराम तथा साईबर सैल जोधपुर ग्रामीण के हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार का तकनीकी सहयोग रहा।