Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

गहलोत सरकार ने फलोदी को पहले भी बहुत कुछ दिया, अब जिला भी वही बनाएंगे : पातावत

बाप न्यूज़ | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंभसिंह पातावत ने गुरूवार को बाप कस्बे से फलोदी को जिला बनाओ जन जागरण अभियान शुरू किया है। कस्बा स्थित ...



बाप न्यूज़ | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंभसिंह पातावत ने गुरूवार को बाप कस्बे से फलोदी को जिला बनाओ जन जागरण अभियान शुरू किया है। कस्बा स्थित भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जन जागरण अभियान का आगाज करते हुए पातावत ने कहा कि फलोदी को जिला बनाने की मांग तीन दशक से भी पुरानी है। करीब 33 साल पहले स्वतंत्रता सेनानी बालकृष्ण थानवी ने फलोदी जिले का सपना देखा था, लेकिन फलोदी जिला नहीं बना। उन्होने कहा कि अब इसके लिए लगातार संघर्ष करना होगा। वे ज़िले की जंग अंतिम सांस तक लड़ेंगे। बाप से शुरू हुआ जिला बनाओ जन जागरण अभियान फलोदी क्षेत्र की हर ढाणी गांव तक चलेगा। 


पातावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने फलोदी को बहुत कुछ दिया है। इस बजट में भी बाप को मुंसिफ कोर्ट देकर स्थानीय जनता की लंबित मांग पूरी की है। पातावत ने भरोसा जताया कि गहलोत सरकार फलोदी को जिला बनाने की मांग भी जल्द पूरी करेगी। इस दौरान उप सरपंच गोपाल भट्ठड़, ऊंकारलाल पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, टीकमचंद पालीवाल, सांगीदान पालीवाल, हरी गर्ग, दीपचंद पालीवाल, रामनारायण पालीवाल, दीपक पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, गोपाल आचार्य, जितेंद्रसिंह खेतुसर, दुर्गाप्रसाद माली, प्रकाश नाई, अनिल गोस्वामी, राकेश शर्मा, देवकृष्ण जोशी सहित कई ग्रामीण माैजुद थे। 

जिला मुख्यालय से कई गांव 250 किमी दूर

फलोदी उपखण्ड मुख्यालय प्रदेश के सबसे दूरस्थ व भौगोलिक विषमताओं का क्षेत्र है। फलोदी के कई गांव जोधपुर जिला मुख्यालय से 250 किमी तक की दूरी पर है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को विभिन्न सेवाओं के लिए लम्बी दूरी तय कर जोधपुर जाना पड़ता है। जिस वजह से ग्रामीणों को समय के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

फलोदी उपखण्ड जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर व नागौर जिलों का केन्द्र बिन्दु है। फलोदी उपखण्ड भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक आदि सभी प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। फलोदी में कई जिला स्तरीय कार्यालय संचालित हो रहे है।