बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आऊ पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुधवार को भारत रत्न ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आऊ पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुधवार को भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर की 130 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में डाॅ.अम्बेडकर की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का साफा एवं पंचशील पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल एवं आऊ के पूर्व सरपंच हिम्मतसिंह राठौड़ ने कहा कि बाबा साहेब ने देश का संविधान बनाकर देश को लोकतांत्रिक स्वरूप प्रदान किया जो आज हमारे देश की विशिष्ट पहचान है।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति के कथनी और करनी में अंतर नही होना चाहिये, शिक्षा से ही समाज का सर्वागीण विकास होगा। आपने युवा वर्ग को पंचायतीराज व्यवस्था में समुचित प्रतिनिधित्व देने के लिये ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव गोरधन जयपाल, एडवोकेट किशन मेघवाल, घंटियाली सरपंच भूराराम भील, एडवोकेट हंसदास कामड़, उरमूल सीईओ सुरजनराम जयपाल, शिक्षक रामप्रसाद, सरपंच आऊ दिनेश कुमार मेघवाल, मेघवाल समाज आऊ के अध्यक्ष मांगीलाल पंवार, अर्जुन मकवाना आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पुखराज डूडी, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, आऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह, राजूसिंह, उप सरपंच दिनेशसिंह राठौड़, अनोपाराम भील, मोहनलाल चिमाणा, बंशीलाल बिरठ, रेंवतराम बिरठ, चंदन कुमार मेघवाल, चुन्नीलाल गोधा, आज्ञाराम मेघवाल, भागीदास, वीराराम जयपाल, चक्रवीर सिंह, अनोपाराम कटारिया, हरीराम बरजासर, उदाराम मेघवाल, वरिष्ठ समाज सेवी नरूराम ईशरू, सरपंच बाबूलाल गोरछिया बेरा, गिरधारीराम भाटिया सहित विभिन्न गांवों के दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट हंसदास कामड़ द्वारा भीम साहित्य एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का साहित्य नागरिकों को वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता गोविंदराम मेहरा ने किया। अंत में कार्यक्रम आयोजक सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल ने आभार व्यक्त किया।