Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ऑनलाइन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रत...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ऑनलाईन ड्राइंग, निबंध एवं स्लोग्न प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय फलोदी के एनएसएस स्वंयसेवको के लिये आयोजित की गई। 

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता अपनो को जगाना है, कोरोना से बचाना है विषय पर तथा स्वंय बचे-अपने को बचाये, कोरोना मुक्त राजस्थान बनाये विषय पर निबंध,शब्दो का युद्ध, कोरोना के खिलाफ विषय पर स्लोग्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में चंचल पुत्री राजेन्द्र सोलंकी प्रथम, सुरभी जैन पुत्री मुकेश जैन द्वितीय एवं खेताराम शर्मा पुत्र सांगीदान तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में अंजली शर्मा पुत्री कृष्णराज शर्मा, कविता जीनगर पुत्री  मूलचन्द जीनगर द्वितीय एवं अनिता पुत्री मगराज तृतीय स्थान पर रहे। 

स्लोग्न प्रतियोगिता में हर्ष दवे पुत्र  नन्दकिशोर प्रथम, सोनिया पुत्री जेठमल गोयल एवं आयल शर्मा पुत्र पीरदान शर्मा तृतीय विजेता घोषित किये गये। कोरोना वैश्विक महामारी के मध्यनजर सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए प्रतियोगिताये ऑनलाईन आयोजित हुई। निर्णायक मंडल में हरजीत सिंह, शर्मिला पूनियां, लाखाराम सैनी एवं अशोक कुमार शामिल थे। 

जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय महाविद्यालय फलोदी के एनएसएस इकाई द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के प्रति जन जागृति अभियान के तहत अनोखी शुरूआत की गई जन अनुशासन पखवाड़ा के पोस्टर को सोशल मीडिया पर वायरल कर एवं व्हाट्स एप्प का स्टेटस बना कर युवा पीड़ी में तेज गति से फेल रहे कोरोना की संक्रमण चैन को तोड़ने के लिये आवश्यक उपाय और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने का सामूहिक संदेश दिया गया। एनएसएस प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सभी स्वंय सेवको द्वारा टीमे बना कर मोहल्लेवासियों को कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।