बाप न्यूज़ ◆ बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार भले ही सख्त हो लेकिन आमजन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। शादी समरोह की पूर्व में सूचना...
बाप न्यूज़ ◆ बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार भले ही सख्त हो लेकिन आमजन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। शादी समरोह की पूर्व में सूचना देने के बाद भी दूर दराज गांवों के लोग प्रशासन काे सूचना देना उचित नहीं समझ रहे है। लेकिन प्रशासन काफी सतर्क है। शनिवार को तहसीलदार ने सुरपुरा गांव में बिना सूचना शादी समारोह आयोजित करने पर जुर्माना वसूला है। साथ ही उन्हे गाइडलाइन अनुसार 50 से अधिक सदस्या एकत्रित नहीं करने को कहा है। सुरपुरा गांव में शादी समारोह की शनिवार दोपहर में सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, नायब तहसीलदार हुकमीचंद तंवर मौके परपहुंच गए। तहसीलदार सोनी ने गाइडलाइन का उलंघन करने पर पंाच हजार का जूर्माना वसूला। तहसीलदार सोनी ने बताया कि कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जारी निर्देशानुसार शादी के लिए उपखंड प्रशासन को पूर्व सूचना देना जरूरी है। साथ ही शादी में अनुमत 50 सदस्यों से ज्यादा संख्या होने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।