बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में कोविड -19 के मरीजों के लिये...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में कोविड -19 के मरीजों के लिये ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिये ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिये युवा समाज सेवी एवं भामाशाह पप्पूराम डारा ने जिला कलक्टर जोधपुर को 40 लाख रुपये के चैक सुपुर्द किये।
ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को ऑक्सीजन मिलने में सहूलियत होगी। फलोदी में ऑक्सीजन प्लांट के लिये 40 लाख रुपये देने पर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, बाप कांग्रेस अध्यक्ष मेहबूब खान जोड़, पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, डीसीसी महासचिव मोहम्मद अली ननेऊ, हाजी उमरदीन सिंधी, सिंकदर खान, अशोक कुमार मेघवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर, इलमदीन मेहर मयाकोरिया, सरपंच सिंकदर खान, सरपंच शम्भू खान, एडवोकेट मोहम्मद खान, गोरधन जयपाल, पार्षद कुंजबिहारी बोहरा, हरेंद्रसिंह रणीसर, घीसूलाल चौरड़िया, आबिद खिलजी, एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, शिक्षक नेता सालेह मोहम्मद, हैदर खान, एडवोकेट उमरदीन घिराज, मौलवी जमालद्दीन चारणाई, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, इब्राहिम खिलजी, चंदन कुमार, डाॅ. जमालुद्दीन सिंधी, श्रवण कुमार, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, डाॅ.चैनसुख सोनी, एसपी चांडा आदि ने भामाशाह पप्पूराम डारा का आभार व्यक्त किया है।