Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

30 अप्रैल : सावों की रहेगी धूम, प्रशासन भी सतर्क

बाप क्षेत्र में प्रशासन ने दी 72 शादियों की अनुमति बाप न्यूज़ ◆  कोरोना काल की दूसरी लहर के बीच शुक्रवार को शादियों की धूम रहेगी। हांलाकि सरक...



बाप क्षेत्र में प्रशासन ने दी 72 शादियों की अनुमति

बाप न्यूज़ ◆  कोरोना काल की दूसरी लहर के बीच शुक्रवार को शादियों की धूम रहेगी। हांलाकि सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शादी समारोह के गाइडलाइन में कई नियम बना दिये है। गाइडलाइन के मुताबिक शादी समारोह में 50 से ज्यादा मेहमान नहीं बुलाये जा सकते है। शुक्रवार को शादियों की धूम रहेगी। बाप उपखंड प्रशासन ने भी क्षेत्र में 72 शादियों की अनुमति जारी की है। ऐसे में प्रशासन को भी संभवत: गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पसीना आएगा। 

शादियों की बूम को देखते हुए स्थानीय उपखंड प्रशासन अलर्ट है। उपखंड अधिकारी महावीरसिंह ने सभी 13 सेक्टर अधिकारियों को शादी समारोह का भौतिक सत्यापन कर कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दे दिये है। इसके अलावा ग्राम पंचायत कोर ग्रुप कमेटी भी मॉनिटरिंग करेगी। जंहा कंही भी समारोह में गाइडलाइन की अवहेलना मिलेगी वंहा आयोजन कर्ता पर जुर्माना वसूली के साथ अन्य कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।