बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित डाॅ. अम्बेडकर उधान में बुधवार को भारत रत्न संविधान ...
बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित डाॅ. अम्बेडकर उधान में बुधवार को भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर की 130 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर के आर मेघवाल, नगर पालिका के अध्यक्ष पन्नालाल व्यास, वरिष्ठ समाज सेवी ज्ञानचंद जयपाल, चेतनराम गंढेर, मोहनलाल मेघवाल, सुरजनराम जयपाल, वरिष्ठ नेता हरीकिशन व्यास, रावतराम जयपाल, नारायणराम लीलड़, शिक्षक नेता जगदीश जयपाल, रेंवतलाल लीलड़, ओमप्रकाश जयपाल, पूर्व पार्षद संतोष लखन, भैराराम मकवाना, पार्षद आबिद खिलजी, घीसूलाल चौरड़िया, सूर्यप्रकाश जीनगर, लेखाधिकारी भंवरलाल कटारिया, अशोक कुमार मेघवाल, ठाकरराम लीलड़, मुरलीधर कटारिया, वासुदेव गर्ग, नटवरलाल पंवार, अल्लानूर खोखर, इब्राहिम खिलजी, चंदन कुमार मेघवाल, श्रवण कुमार, प्रेम कुमावत, राकेश कुमार, जेपी कड़ेला, बाबूलाल गंढेर, चंद्रशेखर कन्नौजिया, मोहनलाल जीनगर, निरमा लीलड़, गोपाल शेखासर, श्रवण कुमार मीणा, छात्र नेता सुनील कुमार, दाऊराम कटारिया, महेंद्र बिरठ, चंपालाल वाल्मिकी, लालचंद लोहिया सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर विचार व्यक्त करते हुये वक्ताओं ने बाबा साहेब अम्बेडकर के आदर्शो को जीवन में अपनाने तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने का आह्वान किया। इस अवसर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान ने अम्बेडकर उधान में पालिका द्वारा लगाई गई हाईमास्क लाईट का शुभारंभ किया तथा अम्बेडकर लाइब्रेरी के लिये भवन बनाने एवं उधान में अन्य विकास कार्य शीघ्र करवाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया।