बाप न्यूज़ ◆ बाप कस्बे में डॉ अंबेडकर मेमोरियल स्थल पर गुरूवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्य...
बाप न्यूज़ ◆ बाप कस्बे में डॉ अंबेडकर मेमोरियल स्थल पर गुरूवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में बाबा साहब की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक बाप अध्यक्ष गोरखाराम शेखासर, पूर्व उप सरपंच कुंदन मेघवाल, भूराराम मेघवाल, मांगीलाल, पूर्व उप प्रधान नखताराम, जगदीश पंवार, अशोक पंवार, अर्जुन पंवार, दुर्गाराम, पुरखाराम, एसएसडी अध्यक्ष गणपत भाट, महासचिव रामचंद्र पंवार, कानाराम पंवार, हरदेवराम, मांगीलाल पंवार, कमल पंवार, तिलोक बारूपाल, श्रवण तंवर, हजारी राम राणेरी, मुकेश, घेंवर पंवार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बाबा साहब को याद किया वह उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया
ग्राम पंचायत कल्याण सिंह की सिड में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच केशुराम मेघवाल, गणेश परिहार, नरपत जयपाल, नारायण जयपाल, दुर्गाराम जयपाल, खेताराम, लाखाराम, सुखाराम आदि उपस्थित थे।
220 केवी जीएसएस कानासर में भी बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में कर्मचारी नेता पुष्पेंद्र सिंह, मनदीप सिंह, अनुराग अग्रवाल सहित अन्य कर्मचारी मौजुद थे।
बाप कस्बे के मुख्य बाजार में शाम को तालाब की सीढ़ियों पर 130 दीपक जला कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को याद किया गया। कार्यक्रम बीजेपी ओबीसी मोर्चा मंडल बाप के तत्वावधान में हुआ।