बाप न्यूज ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी सीओ सर्किल के पुलिस थाना लोहावट की टीम ने 119 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्...
बाप न्यूज ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी सीओ सर्किल के पुलिस थाना लोहावट की टीम ने 119 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत 27 अप्रैल की रात्रि में पुलिस थाना लोहावट, जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण एवं ईआरटी ने संयुक्त कार्यवाही में नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे 119 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता अर्जित की है। बरामद अवैध डोडा पोस्त का बाजार मूल्य करीबन 5 लाख रूपये है।
कयाल ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी फलोदी दीपक कुमार शर्मा एवं डिप्टी एसपी पारस सोनी के निर्देशन में लोहावट थानाधिकारी इमरान खां मय जाब्ता पीराराम, जगदीश, चौखाराम, गणेशाराम, प्रदीप, बजरंगलाल, चालक कैलाश चंद, जिला विशेष टीम के देवाराम, कमांडो भवानी चौधरी एवं मदनलाल तथा ईआरटी को आधुनिक हथियारों एवं बीपी जैकेट आदि संसाधनों के साथ संभावित ठिकानों तलाश हेतु भेजा गया।
इसी दौरान मुंजासर से भोमनगर जाने वाले सड़क पर एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप आती दिखाई दी जिसे रूकने हेतु इशारा किया तो पिकअप चालक वाहन भगाने लगा। वाहन की घेराबंदी कर रुकवाकर चैक किया तो पिकअप में 6 कट्टो में डोडा पोस्त भरा पाया गया जिसका वजन 119 किलोग्राम पाया गया। पिकअप चालक एवं उसका साथी रात्रि के अंधेरे में झाड़ियों में भाग गया। वाहन मालिक मांगीलाल पुत्र बीरबलराम जाति विश्नोई निवासी जांगुओं की ढ़ाणी चैनपुरा की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम में इमरान खां थानाधिकारी लोहावट, हैड कांस्टेबल पीराराम, जगदीश, चौखाराम, गणेशाराम, प्रदीप, बजरंगलाल, कैलाशचंद, जिला विशेष टीम के देवाराम, कमांडो भवानी चौधरी, मदनलाल तथा ईआरटी के सुरेश ठोलिया प्लाटुन कमांडर, अरुण कुमार , दिनेश कुमार, सुखराम, राजेन्द्र कुमार, सेवाराम, राजाराम, कमलेश एवं रामनिवास की टीम को उच्चाधिकारियों से पुरस्कृत करवाया जायेगा।