बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के फलोदी दौरे के दौरान विभिन्न संगठनों ने समस्याओं का समाधान करने की मां...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के फलोदी दौरे के दौरान विभिन्न संगठनों ने समस्याओं का समाधान करने की मांग को लेकर उनको अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। अधिवक्ता संस्थान फलोदी के अध्यक्ष एडवोकेट रेंवतसिंह पातावत, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, जनरल सेक्रेटरी सिंकदर घोसी, राजकीय अधिवक्ता अब्दुल मजीद खिलजी, संयुक्त सचिव कंवरलाल मेघवाल, प्रवीण मदेरणा, एडवोकेट मोहम्मद खान आदि ने ज्ञापन सौंपकर एसडीएम ऑफिस को जोधपुर चौराहे पर स्थित उनके मूल भवन में शिफ्ट करने, एडीएम ऑफिस निर्माण के लिये बजट आंवटन करने तथा उप पंजीयक कार्यालय के लिये भवन निर्माण करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपे।
इसी प्रकार राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के अध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने राजस्व मंत्री को तीन सूत्री मांग पत्र सौपा। जिसमें न्यू पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले करने तथा पैराटीचर्स एवं शिक्षाकर्मियों के सेवा नियम बनाने के लिये सरकार की बजट घोषणा पूरी करने की मांग की। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश मंत्री अशोक गोदारा, सवाईसिंह भाटी, महासचिव मोहम्मद हैदर, लीलाधर मेघवाल, हजारीराम डारा, प्रेमप्रकाश विश्नोई, विवेक कुलदीप, ओमप्रकाश खमेकरिया, किशनाराम, जोगेंद्र जीनगर, महेश मांजू,अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे। राजस्व मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।