Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

नियमों में सरलीकरण करने पर गहलोत का आभार जताया

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर नागौर रोड़ स्थित नंदपुरी काॅलोनी में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं डीसीसी मह...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर नागौर रोड़ स्थित नंदपुरी काॅलोनी में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं डीसीसी महासचिव कुंभसिंह पातावत के सांनिध्य में राज्य सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण (ईडब्ल्यूएस)के लिये नियमों में सरलीकरण करने, फलोदी विधानसभा के बाप क्षेत्र के विभिन्न गावों में मीठे पानी की पेयजल आपूर्ति के लिये 160 करोड़ रूपये की परियोजना को मंजूरी देने तथा बाप उपखंड मुख्यालय पर मुसिंफ कोर्ट की स्वीकृति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देने के लिये धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते कांग्रेस नेता कुंभसिंह पातावत एवं कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास ने कहा कि प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णो के लिये आरक्षण नियमों में सरलीकरण कर राहत प्रदान की है। गहलोत ने बाप उपखंड क्षेत्र पेयजल योजना को मंजूरी देकर जनता की वर्षो पुरानी मांग भी पूरी की है जिसके लिये फलोदी विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके ह्दय से आभारी है। इस अवसर पर फलोदी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शम्मू खान, युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह खेतूसर, सरपंच करणीपाल सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष भैराराम मकवाना, पूर्व सरपंच संजय जोशी, बुंगडी सरपंच सवाई सिंह, नंदकिशोर तंवर, इलमदीन मेहर मयाकोरिया, सरपंच नरपतसिंह, कुंभसिंह खारा, मौलवी जमालदीन, कुंभसिंह ननेऊ, भवानी सिंह, चैनसिंह, दुर्गेश माली, यारू मोहम्मद, सांवलसिंह बारू, पार्षद प्रदीप भार्गव, अमानसिंह खारा, कंवराज सिंह, ओमप्रकाश माली, मालदेव, जेठूसिंह, नारायणराम खारा, कोजराज सिंह सहित फलोदी विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों एवं मुखियाओं का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। धन्यवाद सभा का संचालन जितेंद्र सिंह खेतूसर ने किया।