Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा का हल्ला बोल

बाप में भाजपाईयो ने निकाली विरोध रैली, राज्य पाल के नाम का दिया एसडीएम काे ज्ञापन बाप न्यूज़ |  भारतीय जनता पार्टी मंडल बाप व जांबा के तत्वाव...

बाप में भाजपाईयो ने निकाली विरोध रैली, राज्य पाल के नाम का दिया एसडीएम काे ज्ञापन

बाप न्यूज़ |  भारतीय जनता पार्टी मंडल बाप व जांबा के तत्वावधान में सोमवार को जिला अध्यक्ष जोधपुर उत्तर देहात मनोहरलाल पालीवाल के नेतृत्व में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बाप कस्बे में रैली निकाली गई। बाप भाजपा मंडल कार्यालय से एसडीएम कार्यालय तक निकाली रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां हाथ में लिये होने के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे। एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदेश में बढ़ती बिजली दरों, महिला अत्याचारों सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम के प्रदर्शन किया गया। 





प्रदर्शन करने के बाद राज्यपाल के नाम का उपखंड अधिकारी महावीरसिंह को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बिजली दरों में बढ़ोतरी कर रही है। जिससे आमजन बहुत ज्यादा त्रस्त है। किसानों, नौजवानों व आमजन से झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार दो सालों में जनता का विश्वास खो चुकी है। सत्ताधारी दल विधायकों में गुटबाजी के चलते पनपे अविश्वास और दो भागों में बंटी कांग्रेस पार्टी आमजन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भूलकर एक दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हुए है।  पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनलाल पालीवाल कहा कि देश सरकार के पास प्रदेश के लिए विकास का रोड मैप नहीं है। राज्य बीमारू राज्य की श्रेणी में शुमार हो गया है। अपराध लगातार बढ़ रहे है। भ्रष्टाचार के मामलों में राजस्थान देश में पहले पायदान पर है। अधिवक्ता मगसिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेशवासी परेशान है। 


इस दौरान जिला महामंत्री जसवंतसिंह, मंडल बाप अध्यक्ष हरी माडपूरा, मंडल जांबा अध्यक्ष स्वामी बालकृष्ण, छैलुसिंह आमला, मदनसिंह बावड़ी बरसिंगा, शिबू खान, महेश पालीवाल, रवि पालीवाल, हरीश पालीवाल, अजीतसिंह शेखासर, आईदानराम मेघवाल, मोहनलाल भैय्या, मोहनलाल पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, विजय कुमावत, गजेंद्र जोशी, विजय तंवर, कैलाशदान सांवरा गांव सहित महिला कार्यकर्ता भी मौजुद थे।