बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला के तत्वावधान में चल रहे आमरण अनशन पर जोधपुर शहर विधायक श्रीमती ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला के तत्वावधान में चल रहे आमरण अनशन पर जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने पहुंचकर उनकी मांगों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा विधानसभा में संख्यात्मक अनुपात लागू करने का मुद्दा उठाया। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला के प्रदेश नेतृत्व के तत्वावधान में चल रहा व्याख्याताओं का आमरण अनशन शुक्रवार को 8 वें दिन भी जारी रहा। रेसला के प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिहाग ने बताया कि प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन की मांग का जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने शहीद स्मारक पर आमरण अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया। विधायक पंवार ने विधानसभा में नियम-295 के अंतर्गत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के तहत प्रधानाचार्य पदोन्नति में परिवर्तन की रेसला की मांग को विधानसभा में उठाकर व्याख्याताओं को उनकी न्यायोचित मांग राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा-2021 में पूरी करने का आग्रह मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से किया। फलोदी ब्लॉक रेसला के अध्यक्ष विनोद पुरोहित, सुखराम बिश्नोई, ईश्वरसिंह भाटी, गणेश कुमार, गिरिराज आदि व्याखाताओं ने विधायक श्रीमती पंवार का आभार जताया है। रेसला फलोदी के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पुरोहित ने कहा कि रेसला के विपरीत विचारधारा के संगठन ने सरकार के समक्ष भ्रामक तथ्य प्रस्तुत कर अधिकारियों को भ्रमित कर रखा है, लेकिन गांधीवादी विचारधारा के वाहक मुख्यमंत्री गहलोत पर हमें पूरा भरोसा है, कि वह व्याख्याताओं की न्यायोचित मांगों पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेकर राहत प्रदान करेगें।