बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर महावीर इंटरनेशनल फलोदी, समस्त महाजन एवं ओसवाल गौसेवा सदन पिंजरापोल फलोदी के संयुक्त ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर महावीर इंटरनेशनल फलोदी, समस्त महाजन एवं ओसवाल गौसेवा सदन पिंजरापोल फलोदी के संयुक्त तत्वावधान में एक अभिनव प्रयोग करते हुये पिछले दिनों महाशिवरात्रि पर विभिन्न शिवालयों से प्राप्त फूलों को सुखाकर उससे नेचुरल गुलाल तैयार किया गया है। महावीर इंटरनेशनल फलोदी एवं समस्त महाजन की टीम ने कस्बे में स्थित विभिन्न शिवालयों से चढाये गये पुष्प एकत्रित किये। ओसवाल गौसेवा सदन में पुष्पों को छाया में सुखाया गया।
सूखे हुये पुष्पों को छंटनी करके पीसा गया। पीसने के बाद उसमें आरारोट का आटा, चूड़ी भाठे का पाउडर तथा थोड़ा सा खाने वाला मीठा रंग मिलाया गया। इस प्रकार यह गुलाल पूर्ण रूप से बनकर तैयार हुई है। पुष्पों से बनी इस गुलाल को विभिन्न मंदिरों में वितरित किया गया जहां से पुष्प प्राप्त हुये थे। ओसवाल पिंजरापोल समिति फलोदी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन एवं महावीर इंटरनेशनल फलोदी के सचिव मुकेश कोठारी ने बताया कि शिवालयों से एकत्रित बाकी पुष्पों से खाद बनाने का कार्य भी चल रहा है। महावीर इंटरनेशनल फलोदी के पूर्व अध्यक्ष मधुकर मोखा एवं अध्यक्ष हेमचंद शर्मा ने बताया कि अभी भले ही थोड़ी गुलाल बनी है, लेकिन आने वाले समय में इस कार्य को बड़े रूप में किया जायेगा। इस कार्य की प्रेरणा काजरी के जैविक कृषि वैज्ञानिक डॉ.अरुण शर्मा से मिली है।