बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत आमला में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमला में बुधवार क...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत आमला में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमला में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व क्षय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क चश्मों का वितरण डाॅ. कमल पालीवाल एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. कमल पालीवाल, डाॅ. सोनल राठौड़, फार्मासिस्ट गोविंदराम एवं एएनएम देवकी विश्नोई द्वारा 180 विधार्थियों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा 15 विद्यार्थियों को रैफर किया गया।
इस अवसर पर आरबीएसके टीम द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस पर इस रोग के लक्षण, उपाय एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई। टीम द्वारा 12 विधार्थियों को चश्में भी वितरित किये गये। इस अवसर पर शिक्षक नेता ओमप्रकाश जयपाल, दाऊलाल कटारिया,निर्मला वैष्णव, खीवसिंह, अमित शर्मा, जगाराम, शंकरलाल, जयराम, चैनसुख आदि उपस्थित रहे है।