बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी युवा शक्ति संगठन के कोर्डिनेटर एवं सोशल एक्टिविस्ट महेश मधुसूदन ओझा ने राजस्थान से मुंबई जाने वाली ट्...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी युवा शक्ति संगठन के कोर्डिनेटर एवं सोशल एक्टिविस्ट महेश मधुसूदन ओझा ने राजस्थान से मुंबई जाने वाली ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव करने की मांग की है। ओझा ने बताया कि राजस्थान से विशेष कर जोधपुर-जैसलमेर से जाने वाली मेल रेल सीधे पालघर के बाद बोरिवली में रुकती है जिसके चलते भयंदर, वसई, नालासोपारा एवं विरार के लोगो को बोरिवली से वापस अपने घरों में आने के लिये लोकल रेल अथवा टैक्सी या अन्य साधन लेने पड़ते है।
उन्होंने बताया कि जो भी यात्री रेल से यात्रा करते है उनके साथ में महिलायें, छोटे बच्चे एवं सामान भी होता है। जिसके साथ उनको पुल पर चढ़ना -उतरना, दूसरी रेल पकड़ना अथवा टैक्सी लेना परेशानी पैदा करने वाला होता है। इसलिये वसई एवं विरार में ट्रेनों का ठहराव किया जाना जरूरी है। ओझा ने इस संबंध में जीएम चर्चगेट मुंबई, डीआरएम जोधपुर, रेलमंत्री पीयूष गोयल, जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक पब्बाराम विश्नोई, केतन शाह एवं रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति जोधपुर के सदस्य अशोक कुमार मेघवाल एवं प्रकाश व्यास विरार को पत्र भेजा है।