बाप न्यूज़ | कस्बे में वार्ड नम्बर 1 में मेघवालों का बास में क्षतिग्रस्त नाली से घरों से निकलने वाला पानी आम रास्ते पर एकत्रित हो जाता था। जि...
बाप न्यूज़ | कस्बे में वार्ड नम्बर 1 में मेघवालों का बास में क्षतिग्रस्त नाली से घरों से निकलने वाला पानी आम रास्ते पर एकत्रित हो जाता था। जिससे वंहा के लोगों का काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत ने नाली की मरम्मत करवा दी।
वार्ड पंच गणपत भाट ने बताया कि सरपंच लीलादेवी पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल को मोहल्ले में आम रास्ते पर फैले कीचड़ से हो रही समस्या से अवगत कराया था। पंचायत ने इस पर तुंरत संज्ञान लेकर नाली की मरम्मत करवा दी। नाली की मरम्मत हो जाने से अब कीचड़ की समस्या नहीं रहेगी। वार्ड पंच गणपत भाट, कांग्रेस सेवादल संगठन रामचंद्र पंवार, पंचायत सहायक दुर्गाराम पंवार, मूलीदेवी गर्ग, हरचंदराम मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कृपाराम मेघवाल, कमल पंवार, पूरखाराम पूनड़, विरमा पंवार आदि सहित कई ग्रामीणों ने सरपंच तथा पूर्व उप प्रधान का आभार जताया।