बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | अनुसूचित जाति अधिकारी- कर्मचारी एसोसिएशन जोधपुर एवं अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद जोधपुर की संयुक्त बैठक परि...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | अनुसूचित जाति अधिकारी- कर्मचारी एसोसिएशन जोधपुर एवं अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद जोधपुर की संयुक्त बैठक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह के मुख्य आतिथ्य में दमामीगढ प्रताप नगर में सम्पन हुई। इस दौरान अनुसूचित जाति जन जागृति अभियान विषयक पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान परिस्थितियों में अनुसूचित जाति वर्ग के हितो पर हो रहे कुठाराघात, समाज में व्याप्त ज्वलन्त समस्याओं एवं भावी चुनौतियों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि आरपी सिंह ने विभिन्न कानूनी एवं मानवाधिकार की जानकारी देते हुये अत्याचारों के मामलों में संगठन के माध्यम से पीड़ित पक्ष की उचित मदद एवं पैरवी करने का आव्हान किया। बैठक में लियाकत अली लाडनू, हरलाल सिंह मेहरड़ा, महाप्रबंधक एनराम, अजाक जोधपुर जिलाध्यक्ष सोहनलाल लखानी, समाज सेवी कालूराम सोनेल, लक्ष्मणदास बागराणा, गोपाराम मेघवाल, महासचिव लुभाष राठौड़, संपतराज चौहान, मांगीलाल परिहार, जेठमल जीनगर, महेन्द्र नागौरी, महेश कुमार पंवार, नरेन्द्र कुमार खीची, भगवानाराम बारूपाल, बंसन्त कुमार, जगदीश जायल, बाबूलाल देपन, विजय कंडारे, विरमचन्द, अजाक लोहावट के कोर्डिनेटर महेश पाबूसर, नरसिंह भगत, तेजाराम बामणियां, धाराराम परिहार एवं भंवरलाल बोस सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी महेश कुमार पंवार को अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद जोधपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अंत मे प्रदेश महासचिव नरेंद्र कुमार खीची ने आभार व्यक्त किया।