Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से नुकसान

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बैंगटी कला एवं राजस्व ग्राम शिवदानसिंह नगर के आस-पास  क्षेत्र...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बैंगटी कला एवं राजस्व ग्राम शिवदानसिंह नगर के आस-पास  क्षेत्र में सोमवार रात को हुई बेमौसम बारिश एवं हल्की ओलावृष्टि से जीरा, इसब एवं सरसों की फसल में भारी नुकसान हुआ है। 

युवा कांग्रेस नेता राजूसिंह बैंगटी ने बताया कि इस क्षेत्र में नलकूपों पर फसले पककर कटाई के लिये तैयार है, सोमवार रात को  हुई बेमौसम बारिश एवं हल्की ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जिला कलक्टर जोधपुर को पत्र भेजकर फसलों में हुये नुकसान का अति शीघ्र सर्वे एवं गिरदावरी करवाकर पीड़ित किसानों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।