बाप न्यूज़ | समिति क्षेत्र के नेवा गांव में बुधवार दोपहर एक रहवासी कच्चे आवास में लगी आग से झोपड़ा तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ...
बाप न्यूज़ | समिति क्षेत्र के नेवा गांव में बुधवार दोपहर एक रहवासी कच्चे आवास में लगी आग से झोपड़ा तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्राम सरपंच इमीदेवी ने बताया कि नेवा में रामचंद्रराम विश्नोई के खेत में काश्तकार बंशीलाल पुत्र खींयाराम जाति विश्नोई खेत में बने कच्चे झोपड़े में परिवार सहित रहता है।
बुधवार को बंशीलाल का परिवार खेत में काम कर रहा था, इस दौरान उसके कच्चे आवास में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबु पाने का प्रयास किया। सरपंच ने बताया कि आगजनी में रहवासीय झोपड़ा तथा उसमें रखा घरेलू सामान, गेहूं, मूंगफली बीज, चना, बाजरा, गैस टंकी, चूल्हा, चारपाई पलंग, बिस्तर, 3 तोला सोना के आभूषण व दस हजार नगक, पानी की मोटर, फव्वारे व अन्य उपयोगी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने सरपंच सहित उपखंड प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।