Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

बाप न्यूज |  कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्चा माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मनम...

बाप न्यूज | कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्चा माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम शिरकत करने के बाद अपने संबोधन में अतिथियों ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने की नसीहत दी। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन से हुई। गणेश वंदना के बाद करे राष्ट्र आराधना, मेरा मुल्क मेरा देश, चीरमी म्हारी चिरमली, होली नृत्य, हास्य कविता आग्यो राज लुगायां गो, मुझे क्या बेचेगा रूपैया (नृत्य), सागर पानी भरबा जांउ, फोन के दुष्परिणाम, नंबर वन यारी, कालबेलिया नृत्य सहित एक से बढकर एक गीत, नृत्य, कविता व नाटक की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।


कार्यक्रम में अमृतलाल मुरलीधर भट्टड़ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्राओं का मोमेेंटो देकर सम्मान किया गया। विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। उपखंड अधिकारी महावीरसिंह, सरपंच लीलादेवी पालीवाल, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, सीबीईओ मनफुलसिंह, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच पूनम पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्‌टड़, श्रीबल्लभ व्यास, सांगसिंह भाटी, बुधाराम सियाग, मेघराज व्यास, अखेराज खत्री, तोलाराम पालीवाल, मांगीलाल कुमावत, प्रकाश रंगा, भोमराज सुथार, प्रधानाचार्या प्रतिभा सामोर सहित विद्यालय स्टाफ व छात्राएं तथा अभिभावक गण मौजुद थे।