बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैसला में मेघवाल समाज के गणमान्य नागरिकों की बैठक मेघवाल समाज जन जागृ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैसला में मेघवाल समाज के गणमान्य नागरिकों की बैठक मेघवाल समाज जन जागृति एवं विकास समिति फलोदी के अध्यक्ष एडवोकेट रामचंद्र लेखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समाज में व्याप्त सामाजिक कुरितियों पर विचार-विमर्श कर उन पर अंकुश लगाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रामचंद्र लेखावत एवं सचिव एडवोकेट हंसदास कामड़ ने कहा कि सामाजिक कुरीतियां मेघवाल समाज की वैचारिक एवं आर्थिक प्रगति में बाधक में है। हम सामाजिक कुरीतियां का उन्मूलन करके ही बाबा साहेब डाॅ.अम्बेडकर के सपनों को साकार कर सकते है। बैठक में मृत्यु भोज नही करने तथा ना ही किसी को इसके लिये बाध्य करने एवं पारिवारिक काम-काज में अफीम, डोडा एवं अन्य मादक पदार्थों की मनुवार नही करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर शैतानाराम लूणू, पीथाराम, खेमाराम, सोमराज, कानाराम, गोपालराम, घेवरदास, ताजाराम, उमाराम, त्रिलोकचंद, हड़मानराम, मल्लूराम लेखावत, किसनाराम, आसुराम, दुर्गाराम, चुतराराम, मदनलाल, नेनाराम सहित अन्य कई गांवों के दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक का संचालन समिति सचिव एडवोकेट हंसदास कामड़ ने किया।