Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शिवालयों से प्राप्त फूलों से बनाई जायेगी जैविक खाद

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी कस्बे में स्थित विभिन्न शिवालयों के पुजारियों से संपर्क करके महावीर इंटरनेशनल फलोदी, समस्त महाजन एवं व...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी कस्बे में स्थित विभिन्न शिवालयों के पुजारियों से संपर्क करके महावीर इंटरनेशनल फलोदी, समस्त महाजन एवं विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधियों द्वारा इस बार महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में चढाये गये पुष्पों को एकत्रित किया जा रहा है। जिससे जैविक खाद बनाई जायेगी। ऐसा ही कार्य पिछली बार छोटे स्तर पर फलोदी में ओसवाल गौसेवा सदन पिंजरा पोल फलोदी में महावीर इंटरनेशनल द्वारा किया गया था। जिसमें फूलों की जैविक खाद बनाई गई थी। महावीर इंटरनेशनल जोधपुर जोन की चेयरमैन वंदना बख्शी की प्रेरणा से महावीर इंटरनेशनल के फलोदी अध्यक्ष मधुकर मोखा, सचिव मुकेश कोठारी, पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार व्यास, प्रचार मंत्री राकेश गोलेच्छा, महावीर इंटरनेशनल के ग्रीन एंड क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट के डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र कुमार जैन आदि इस कार्य में सदस्यों के साथ


मिलकर सहयोग कर रहे है। इस कार्य में जोधपुर काजरी के जैविक कृषि वैज्ञानिक डॉ.अरुण शर्मा का मार्गदर्शन मिल रहा है। पुजारी आशीष सुथार, राम व्यास आदि ने भी सराहनीय सहयोग किया।