Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विद्यालय में नवाचार के लिये एसडीएम ने की शिक्षकों की सराहना

 बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कुंडल के राजस्व गांव चांडो ...

 बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्तीफलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कुंडल के राजस्व गांव चांडो की ढाणी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांडो की ढाणी का फलोदी उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा ने फील्ड दौरे पर जाते हुये औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विद्यालय में नवाचार के लिये शिक्षक अरूण कुमार व्यास एवं अन्य शिक्षकों की जमकर सराहना करते विद्यालय विकास के लिये उनको साधुवाद दिया। एसडीएम यशपाल आहुजा ने विद्यालय के कक्षा कक्षों को रेल का रूप देने, विद्यालय में संघन पौधरोपण करने तथा विधार्थियों के लिये जैविक किचन गार्डन विकसित करने के लिये शिक्षक अरूण कुमार व्यास, प्रिसिंपल जयप्रकाश छीपा एवं अन्य शिक्षकों की सराहना की।  एसडीएम आहुजा ने कहा कि विद्यालयो के शिक्षकों ने बेहतरीन टीम भावना के साथ काम करते हुये विद्यालय में जो नवाचार किये है, वो सभी के लिये अनुकरणीय है। शिक्षक समुदाय समाज में वैचारिक सोच को मजबूती देते हुये भावी युवा पीढी को तैयार करते है। कोविड-19 के दौर में शिक्षक समुदाय ने प्रशासन के साथ सक्रिय रूप से कार्य किया जो सराहनीय है। विद्यालय में नामांकन बढाने, विधार्थियों के लिये बनी योजनाओं का लाभ विद्यालयो को दिलवाने तथा शिक्षण व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने का आह्वान किया।